More
    HomeHindi Newsओमरजई की गेंदबाजी पर बरस पड़े पूरन, एक ओवर में जड़ दिए...

    ओमरजई की गेंदबाजी पर बरस पड़े पूरन, एक ओवर में जड़ दिए 36 रन

    वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान की टीम के बीच सेंट लूसिया में खेले गए T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने बड़ी आसानी से अफगानिस्तान की टीम को हरा दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को एक बड़ी जीत तो मिली ही, साथ ही साथ वेस्टइंडीज की टीम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक ओवर में 36 रन भी जड़ दिए हैं।

    ओमरजई को पूरन ने बनाया अपना शिकार

    दरअसल वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में निकोलस पूरन का तूफान अफगानिस्तान के गेंदबाज ओमरजई को देखना पड़ा। ओमरजई चौथा ओवर कर रहे थे और उस ओवर में निकोलस पूरन ने 36 रन जड़ दिए। हालांकि पूरे 36 रन लगातार 6 छक्कों में नहीं आए पूरे ओवर को मिलाकर 36 रन बने।

    ओमरजइ की पहली गेंद पर पूरन ने छक्का लगाया।दूसरी गेंद नो बॉल हुई और उस पर भी पूरन ने चौका लगाया। और पूरन को फ्री हिट भी मिली और अगली गेंद वाइड हुई साथ मे चौका भी गया। उसके बाद अगली चार गेंद पर पूरन ने दो चौके और दो छक्के लगाए।

    इस तरीके से वेस्टइंडीज की टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक ओवर में 36 रन जड़े। कुल मिलाकर उन्होंने 98 रनों की पारी खेली। वो शतक से जरूर चूक गए लेकिन वेस्टइंडीज की टीम को एक यादगार जीत दिला गए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments