मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं। इस बार वजह दिल्ली में आयोजित होने वाली लव-कुश रामलीला है, जिसमें उन्हें रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। उनके चयन पर साधु-संतों ने कड़ा विरोध जताया है, जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
लव-कुश रामलीला में पूनम की एंट्री
पूनम पांडे को उनके बोल्ड और विवादास्पद बयानों के लिए जाना जाता है। ऐसे में उनके मंदोदरी के किरदार को लेकर साधु-संतों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस तरह के किरदार के लिए किसी पवित्र छवि वाली कलाकार का चयन किया जाना चाहिए था। इस विरोध के बाद से ही पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।
विवादों से पुराना रिश्ता
पूनम पांडे का विवादों से पुराना नाता रहा है। वे पहले भी कई बार अपनी हरकतों और बयानों के कारण चर्चा में आ चुकी हैं। चाहे वह साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के जीतने पर कपड़े उतारने का वादा हो या फिर उनकी अन्य बोल्ड हरकतें, पूनम हमेशा ही विवादों को न्योता देती रही हैं।
मंदोदरी के किरदार के लिए पूनम पांडे का चयन रामलीला समिति के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पूनम पांडे इस विरोध के बाद भी यह किरदार निभाती हैं या नहीं।