बॉलीवुड में अपनी कॉन्ट्रोवर्सी से धमाल मचाने वाले पूनम पांडे अब हर किसी की नजर में रहती है। पूनम जहाँ भी जाती हैं पपराजी उन्हें घेर लेते हैं। वहीँ उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल होने लगती हैं. वहीँ अब पूनम पांडे का लेटेस्ट वीडियो भी सामने आ गया है। इस वीडियो में पूनम के लुक पर लोग बुरी तरह फ़िदा हो रहे हैं।
बेहद हॉट लगी पूनम पांडे
पूनम पांडे इस वीडियो में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उन्होंने येलो डीपनैक वनपीस पहना हुआ है। इस लुक में पूनम की बोल्डनेस और भी बढ़ गई है। वही पूनम का ब्लैक गॉगल उन्हें कातिल लुक दे रहा है.
https://www.instagram.com/reel/C5nuSv0vl5w/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
यूजर्स के आये रिएक्शन
पूनम पांडे के इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स के भी जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा “किस दुनिया में हो तुम पूनम” तो एक अन्य यूजर ने कहा कि “जबरदस्त लग रही हो”तो एक ने कहा “इसकी बोल्डनेस बढ़ ही रही है” इसी तरह कर भी कई कमेंट्स सामने आये।