भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में बेहद कम समय ही बाकी रह गया है लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को विराट कोहली का नाम लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि विराट कोहली इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा सकते हैं
आप विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी को लेकर सवाल नहीं उठा सकते:रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “मैने पहले भी कहा है कि आप विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी को लेकर कोई भी सवाल नहीं उठा सकते हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि विराट कोहली एक महान खिलाड़ी है। और ऑस्ट्रेलिया में इस समय में विराट कोहली काफी ज्यादा रन बनाते हुए दिखाई देंगे।
आपको बता दे विराट कोहली इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकार्ड काफी शानदार है और 54 की औसत से वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाते हैं। ऐसे में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जाकर अपने बल्ले से धमाका करते भी नजर आ सकते हैं।