More
    HomeHindi Newsगंभीर के बयान पर पोंटिंग ने किया पलटवार, गंभीर को लेकर कही...

    गंभीर के बयान पर पोंटिंग ने किया पलटवार, गंभीर को लेकर कही बड़ी बात

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कुछ ही दिनों पूर्व भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में पेंटिंग ने कहा था कि मैंने कुछ दिनों पहले विराट कोहली का एक आंकड़ा देखा है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि उन्होंने पिछले 5 सालों में दो शतक लगाए हैं अगर यह आंकड़ा सही है तो यह मेरे लिए थोड़ा चिंता की बात है।

    उसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जाने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उनसे रिकी पोंटिंग के विराट कोहली पर दिए गए इस बयान को लेकर सवाल किया गया। जिस पर गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग पर सवाल उठाते हुए उनको करारा जवाब दिया था। और कहा था कि रिकी पोंटिंग को भारतीय टीम से क्या लेना देना है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम पर ध्यान देना चाहिए।

    अब रिकी पोंटिंग ने भी गौतम गंभीर पर पलटवार करते हुए उनके दिए गए बयान का जवाब दिया और कहा है कि मेरा बयान विराट की फॉर्म पर सवाल उठाना नहीं था।

    गंभीर को लेकर बड़ी बात कह गए रिकी पोंटिंग

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने 7 न्यूज से कहा “मैं प्रतिक्रिया पढ़कर हैरान था, लेकिन मैं कोच गौतम गंभीर को जानता हूं। वो काफी चिढ़चिढ़ा व्यक्ति है, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने ही कुछ कहा। किसी भी तरह से ये विराट कोहली का कटाक्ष नहीं था। मैंने वास्तव में ये कहकर इसका अनुसरण किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है और वो यहां वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे।

    यदि आप विराट से पूछेंगे तो मुझे यकीन है कि वो इस बात से थोड़े चिंतित होंगे कि वो पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं। इसलिए ये आश्चर्यजनक है कि कैसे छोटी-छोटी चीज़ों को काट-छांट कर पेश किया जा सकता है, लेकिन वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments