भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। रिकी पोंटिंग ने कुछ ऐसी बात कह दी है जो शायद भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी। क्योंकि भारतीय फैंस जानते हैं कि उनकी टीम इंडिया ने लगातार दो बार जाकर ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया है। ऐसे में पोंटिंग की यह बात से भारतीय फैंस नाराज भी हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: रिकी पोंटिंग
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है। रिकी पोंटिंग ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 3-1 से जीतेगा और भारत सिर्फ एक टेस्ट मैच ही इस सीरीज में जीतता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा उन्होंने उन दो खिलाड़ियों का नाम भी बताया है जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेंगे।
रिकी पेंटिंग ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कहा कि ” इस सीरीज की स्कोर लाइन तीन एक से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहेगी। वहीं भारत की ओर से ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में पोंटिंग ने हेजलवुड का नाम लिया है उन्होंने बुमराह का भी नाम नहीं लिया है।