पाकिस्तान में इस वक्त पीएसएल खेला जा रहा है। कायरन पोलार्ड भी इस लीग में शिरकत कर रहे हैं। लेकिन अब पोलार्ड ने इस लीग को एक बड़ा झटका दे दिया है। क्योंकि कायरन पोलार्ड पीएसएल छोड़कर अनंत अंबानी और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए जामनगर पहुँच गए हैं। और ये पीएसएल में उनकी टीम के लिए भी एक बड़ा झटका है।
पोलार्ड की जामनगर पहुंचते ही तस्वीर आई सामने
कराची किंग्स की टीम के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी कायरन पोलार्ड जामनगर पहुंच गए हैं और उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर मजाक भी बनाया जा रहा है कि किस तरीके से लीग को छोड़कर पोलार्ड भारत में शादी में पहुंच गए हैं।


