More
    HomeHindi Newsहिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला की मौत पर भारत में राजनीति.. महबूबा ने बताया...

    हिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला की मौत पर भारत में राजनीति.. महबूबा ने बताया शहीद तो भड़की भाजपा

    लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला के चीफ सैयद हसन नसरुल्ला को इजरायल ने एक हवाई हमले में मार गिराया है। नसरुल्ला की मौत पर जम्मू-कश्मीर में राजनीति गर्म हो गई है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने नसरुल्ला को शहीद बताया और रविवार के सभी कार्यक्रम रद कर दिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। इस पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया आई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि हसन नसरुल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है? जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जाता है, उन्हें मार दिया जाता है, तो वे चुप हो जाती हैं। ये मगरमच्छ के आंसू हैं और लोग इसके पीछे की मंशा को समझते हैं।

    चुनाव में सहानुभूति बटोरने की कवायद

    जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में पीडीपी और एनसी ने चुनावी लाभ लेने का प्रयास किया है। हिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला न सिर्फ लेबनान में बल्कि पूरे एशिया में प्रभावशाली व शक्तिशाली व्यक्तियों में गिना जाता था। उसकी मौत पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरुल्ला के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं रविवार का अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

    कौन था नसरुल्ला

    हसन नसरुल्ला सन 1992 से हिजबुल्ला का चीफ था। वह लेबनान की मजबूत राजनीतिक और सैन्य ताकत के रूप में उभरा था। उसे न सिर्फ लेबनान में बल्कि पश्चिम एशिया के प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता था। नसरुल्ला ने 30 साल से भी ज्यादा समय तक आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्ला का नेतृत्व किया। इजरायली सेना के साथ ही हिजबुल्ला ने भी नसरुल्ला की मौत की पुष्टि कर दी है। शुक्रवार को इजरायल ने हिजबुल्ला पर बड़ा हमला करते हुए बेरुत स्थित उसके मुख्यालय पर हवाई हमला कर निशाना बनाया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments