More
    HomeHindi NewsHaryanaभर्ती रोको गैंग और फुलस्टॉप पर गर्माई राजनीति.. हरियाणा में सीएम और...

    भर्ती रोको गैंग और फुलस्टॉप पर गर्माई राजनीति.. हरियाणा में सीएम और पूर्व सीएम का पलटवार

    हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों भाजपा और कांग्रेस में वार-पलटवार हो रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी जहां पर्ची-खर्ची और भर्ती रोको गैंग पर प्रहार कर रहे हैं, तो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। दोनों नेताओं का जनसंपर्क जारी है तो बयानों के तीर भी जमकर चल रहे हैं।

    सीएम ने बताया ऐसे काम करती है भर्ती रोको गैंग

    सीएम नायब सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भर्ती रोको गैंग भर्तियों को रोकने के लिए पूरा प्रयास करती है। यह भर्ती रोको गैंग कोई भी भर्ती निकलती है तो सबसे पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है, परंतु भर्ती रोको गैंग कितना भी प्रयास कर ले फिर भी बिना पर्ची-बिना खर्ची और ट्रांसपेरेंसी के आधार पर आज गरीब परिवार का बेटा भी हरियाणा सरकार में सर्विस लगता है। पुलिस में भर्ती होता है, एसडीएम लग जाता है, तहसीलदार लग जाता है। ये सिस्टम यह परिवर्तन अगर किसी ने किया तो यह हमारी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

    म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा

    पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसा कि भाजपा का म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा, नारा असल में म्हारा हरियाणा-फुल स्टॉप हरियाणा है। इस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जी, आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है फुलस्टॉप लगा है तो कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर, दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर, सरकारी नौकरियों की नीलामी पर , मासूम किसानों की जमीन कब्जा पर, कांग्रेस के दहशत के दौर पर फुलस्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments