मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मियों पर ही हवाला के करोड़ों रुपये लूटने का आरोप लगा है। यह हैरान करने वाली घटना जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर सीलादेही हाईवे पर 8-9 अक्टूबर की रात चेकिंग के दौरान हुई। पुलिसकर्मियों को एक कार वाहन में 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये की बड़ी नगदी मिली, जो हवाला का पैसा बताया जा रहा है। आरोप है कि इस नगदी को देखकर पुलिसकर्मियों का मन डोल गया और उन्होंने खुद ही लुटेरे बनकर इस राशि का एक बड़ा हिस्सा आपस में बाँट लिया। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस घटना ने पुलिस महकमे की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
- मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कठोर कार्रवाई की है।
- कुल 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र जैसी संगीन धाराओं के तहत 14 अक्टूबर को लखनवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
- इनमें से 10 आरोपी पुलिसकर्मियों को बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार होने वालों में निलंबित एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, और एसडीओपी कार्यालय के रीडर व चालक सहित विभिन्न थानों के आरक्षक शामिल हैं।
- एक अन्य आरोपी, प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला की तलाश जारी है।
- इन सभी पर आईजी के निर्देशन में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) विवेचना कर रहा है।