Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsपुलिस कॉन्स्टेबल का हुआ अपमान तो दिया इस्तीफा,अब UPSC में सफल होकर...

पुलिस कॉन्स्टेबल का हुआ अपमान तो दिया इस्तीफा,अब UPSC में सफल होकर लिया इन्तेक़ाम

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 के हालही में परिणाम सामने आये तो सफलता की कई बड़ी कहानियां भी निकलकर सामने आई। इन नतीजों में पुलिस कॉन्स्टेबल रहे उदय कृष्ण रेड्डी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 कैक कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह उनके करियर में बड़ा जंप ही नहीं, बल्कि अपमान का बदला भी है. दरअसल उदय कृष्ण रेड्डी ने पुलिस विभाग एक सीनियर अधिकारी से अपमान डोलने के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी. साथ ही खुद बड़ा अफसर बनने का ठान लिया था, जिसे 6 साल बाद पूरा कर दिखाया.

सबके सामने सहा था अपमान

60 पुलिसकर्मियों के सामने झेला था अपमान, छोड़ी नौकरी दरअसल, साल 2013 से 2018 तक उदय कृष्ण रेड्डी आंध्र प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर थे. बताया जा रहा है कि साल 2018 में सर्कल इंस्पेक्टर (CI) ने करीब 60 साधी पुलिसकर्मियों के सामने उदय का अपमान किया था. कथित तौर पर इस अपमान से आहत होकर उदय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और दृढ़ संकल्प लिया कि वे एक दिन अधिकारी बनेंगे

यूपीएससी में पाई सफलता

यूपीएससी CSE क्रैक कर पाई 780वीं रैंक कॉन्स्टेबल पद से इस्तीफा देने के बाद उदय कृष्ण रेड्डी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और पूरा फोकस एक आईएएस अधिकारी बनने पर लगाया. उन्होंने यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा 2023 में 780वीं रैंक हासिल की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments