केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। संसद में उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब इनका शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें-नारेबाजी होती थी। अब पीओके में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरिए लेकिन पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।
PoK भारत का है और इसे लेकर रहेंगे.. अमित शाह ने इन नेताओं को किया चैलेंज
RELATED ARTICLES