More
    HomeHindi Newsपीएम ने कहा-तेलंगाना में कुछ नहीं बदलेगा.. सब एक ही थाली के...

    पीएम ने कहा-तेलंगाना में कुछ नहीं बदलेगा.. सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

    तेलंगाना में रेली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग ये जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। इनके चरित्र में दो पक्की चीजें हैं-एक झूठ और दूसरा लूट। तेलंगाना में जैसे बीआरएस के टीआरएस बनने से कुछ नहीं बदला था वैसे ही बीआरएस की जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला। ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आदत से मजबूर होते हैं और इसलिए सरल भाषा में कह देते हैं कि ये तो चुनावी सभा है, जबकि येचुनाव की तो अभी घोषणा भी नहीं हुई है। आज देश में विकास का जो उत्सव चल रहा है, उसमें मैं तेलंगाना के भाई और बहनों के बीच ये विकास का उत्सव मनाने आया हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments