गुजरात के केवडिय़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा-देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।
योगी ने भी दी बधाई
उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं! उन्होंने कहा कि कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है।
सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट किया कि आप सभी प्रदेशवासियों को दीपों के महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दीपक का प्रकाश आप सभी के जीवन में उजाला लाए और हमारा छत्तीसगढ़ विकास एवं समृद्धि के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ता रहे। इस पावन अवसर पर माँ लक्ष्मी और भांचा राम से सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।
नायब सिंह सैनी ने भी किया ट्वीट
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ट्वीट किया कि आप सभी को प्रकाश के महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उमंग एवं सकारात्मकता का संचार करे। माँ लक्ष्मी और प्रभु गणेश जी से प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन सुख, समृद्धि और सौभाग्य से परिपूर्ण हो।