प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सहरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राजद-कांग्रेस की पहचान ‘विनाश’ से बताते हुए, अपनी सरकार की उपलब्धियों और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत का जिक्र किया।
कोसी महासेतु पर ‘बदले की राजनीति’ का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कोसी महासेतु रेल पुल परियोजना का उल्लेख करते हुए कांग्रेस और राजद पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया।
- पीएम मोदी ने बताया कि इस पुल का शिलान्यास 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। लेकिन 2004 में राजद के समर्थन वाली मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार बनने के बाद परियोजना को लटका दिया गया।
- उन्होंने कहा, “राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से है… राजद वालों का पारा, उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो बिहार के लोगों से इतने नाराज हुए कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए।”
- पीएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार के समर्थन पर चल रही थी, इसलिए राजद ने दिल्ली सरकार में बैठकर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बगल में बैठकर बिहार से और नीतीश कुमार की सरकार से बदला लेना शुरू कर दिया और भलाई की योजनाओं पर ताला लगा दिया।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद उन्होंने नए सिरे से फाइल मंगाई, तेजी से काम शुरू कराया और आखिरकार 2020 में NDA सरकार ने यह पुल बनाकर बिहार को सौंपा।
- पीएम मोदी ने बताया कि इस पुल के कारण कोसी-मिथिलांचल के लोगों का 300 किलोमीटर का सफर अब 30 किलोमीटर से भी कम रह गया है।
🏆 महिला क्रिकेट विश्व कप जीत पर बधाई
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बिहार की धरती से पूरे देश को महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।उन्होंने कहा, “बिहार की पहचान ज्ञान से भी है और नारी सम्मान से भी है। बिहार हमेशा से ही नारी शक्ति का सशक्त स्थान रहा है।” उन्होंने कहा कि कल मुंबई में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है और पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीता है। उन्होंने कहा, “पूरे 25 साल बाद दुनिया को नया विश्व विजेता मिला है और ये गौरव भारत की बेटियों ने पूरे देश को दिया है।”


