मप्र के छतरपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम की चर्चाएं तो सबने सुनी ही होंगी। यह आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है। हर दिन लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। अब बागेश्वर बाबा यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कैंसर अस्पताल को साकार करने वाले हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैंसर अस्पताल के लिए जमीन दी थी। अब 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट की नींव रखेंगे। पीएमओ से इसका कंफर्मेशन मिल चुका है। इसके साथ ही 26 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम आ सकती हैं। बागेश्वर धाम में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश सरकार भी आयोजन को भव्य बनाने में जुटी हुई है। यही वजह है कि अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
100 बिस्तरों का होगा कैंसर अस्पताल, गरीबों को फ्री में होगा इलाज
कैंसर अस्पताल का कैंपस करीब 25 एकड़ में होगा। बागेश्वर बाबा कैंसर अस्पताल बनाकर पूरे देश को एक अलग संदेश देना चाहते हैं। यह कैंसर अस्पताल 100 बेड का होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की कई बड़ी हस्तियां भूमिपूजन में आएंगी। अस्पताल 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज की दिशा में भी आगे बढ़ा जाएगा। इस पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां गरीबों का फ्री में इलाज होगा। एक कमिटी होगी जो इनकी पात्रता की जांच करेगी। उनके रहने खाने की व्यवस्था भी होगी। अन्य मरीजों को भी बेहद कम खर्च में इलाज की सुविधा दी जाएगी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार यहां इलाज करने विदेशों से भी डॉक्टर आएंगे। बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट में फूड कोर्ट, एग्जीबिशन कॉम्प्लेक्स, फॉर्मेसी एंड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सोलर पार्किंग होगी। पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी एंडी कीमोथैरेपी की सुविधा होगी। नर्सिंग के कामों के लिए बागेश्वर धाम के युवाओं को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है।