More
    HomeHindi Newsपीएम मोदी आज वाराणसी आएंगे.. स्टेडियम समेत देंगे ये सौगातें

    पीएम मोदी आज वाराणसी आएंगे.. स्टेडियम समेत देंगे ये सौगातें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले भव्य तैयारियां की जा रही हैं। मोदी यहां दीपावली से पहले अपने क्षेत्र की जनता को ढेरों सौगातें देने वाले हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सहित देशभर के अपने भाई-बहनों का जीवन और आसान बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 2 बजे वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के अलावा कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा।

    विकास यात्रा को और अधिक गति प्राप्त होगी

    उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री आपका अपनी काशी में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। आपके यशस्वी नेतृत्व में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विकास एवं समृद्धि के रनवे पर नई उड़ान भर रहा है। आपके द्वारा विश्व की सांस्कृतिक राजधानी अविनाशी काशी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के साथ ही अनेक लोक-कल्याणकारी और विकासपरक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास से इस विकास यात्रा को और अधिक गति प्राप्त होगी। दीपावली से पहले मिलने जा रहे इन उपहारों के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार।

    200 करोड़ से बना है स्टेडियम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यह स्टेडियम सिगरा में स्थित है, जिसका नाम उत्तर प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री रहे डॉ. संपूर्णानंद के नाम पर रखा गया है। डॉ. संपूर्णानंद स्पोट्र्स स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो चुका है। इसे लगभग 15 एकड़ में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस स्टेडियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए पूरी तरह से तैयार है और लगभग 15 एकड़ में फैला है। यह शहर का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह सभी सुविधाओं से लैस है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments