More
    HomeHindi NewsHaryanaपीएम मोदी ने सुनाया पुराना किस्सा.. मनोहर लाल के साथ कभी मोटरसाइकिल...

    पीएम मोदी ने सुनाया पुराना किस्सा.. मनोहर लाल के साथ कभी मोटरसाइकिल में घूमते थे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण और हरियाणा के विका के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तत्परता की सराहना की। मोदी ने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए जिस तरह मनोहर लाल दिन-रात काम करते रहे हैं। उससे इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क खड़ा हो गया है। मैं और मनोहर जी पुराने साथी हैं। उस समय उनके पास मोटरसाइकिल हुआ रहती थी। वे मोटरसाइकिल चलाते थे। हम रोहतक से निकलते थे और गुरुग्राम आते थे। तब रास्ते छोटे थे और बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पीएम ने कहा कि विकसित हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को हरियाणा की सरकार मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरा हो रहा है।
    चश्मे का नंबर नहीं बदला
    पीएम मोदी ने कहा कि विरोधियों को इसी बात की दिक्कत है कि मोदी इतना काम क्यों कर रहा है। इनके चश्मे का नंबर नहीं बदल रहा है। पहले वादे होते थे और अब काम पूरा हो रहा है। यह सिर्फ चुनावी नहीं है, बल्कि हमारे काम का अंदाज है। पहले 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 21 शहरों में है। इसके लिए दिन-रात मेहनत लगती है। जब नीयत सही होती है तो सब सही होती है। अगले पांच सालों में विकास की गति तेज होगी। कांग्रेस ने जो गड्ढे खोदे थे, वे तेजी से भरते जा रहे हैं। इसी नींव पर बुलंद भारत का निर्माण होगा और ये मोदी की गारंटी है। आने वाले समय में हरियाणा भी विकसित होगा और विकसित भारत का सहायक होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments