More
    HomeHindi NewsDelhi Newsपीएम मोदी ने सांसदों को दिया तोहफा, जानें 184 बहुमंजिला फ्लैट्स की...

    पीएम मोदी ने सांसदों को दिया तोहफा, जानें 184 बहुमंजिला फ्लैट्स की खासियत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने ये फ्लैट्स सांसदों के लिए आवास की कमी को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

    पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ये नए आवास सांसदों की व्यक्तिगत और आधिकारिक दोनों जरूरतों को पूरा करेंगे, जिससे वे अपने कर्तव्यों को और बेहतर तरीके से निभा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में ग्रीन टेक्नोलॉजी और आधुनिक निर्माण तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।

    ये हैं फ्लैट्स की खासियत

    • चार टॉवर: इस आवासीय परिसर में चार टॉवर हैं, जिनका नाम भारत की महान नदियों – कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली के नाम पर रखा गया है।
    • आधुनिक सुविधाएं: हर फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फुट का है, जिसमें सांसदों के रहने के साथ-साथ उनके कार्यालय और स्टाफ के लिए भी जगह है।
    • पर्यावरण-अनुकूल: यह कॉम्प्लेक्स GRIHA 3-स्टार रेटिंग के मानकों के अनुसार है और इसमें ऊर्जा संरक्षण व प्रभावी कचरा प्रबंधन की सुविधा है।
    • सुरक्षा और स्थायित्व: सभी इमारतें भूकंप-रोधी हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह परिसर दिव्यांग-हितैषी भी है।

    पीएम मोदी ने इस दौरान निर्माण कार्य में लगे ‘श्रमजीवियों’ से भी मुलाकात की और उनकी मेहनत की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतीक है, जहां अलग-अलग राज्यों के सांसद एक साथ रहेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments