यूपीएससी में लेटरल एंट्री रद्द करने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 4 साल में 50-60 लोग सीधी भर्ती से आए हैं। ये सरकार के आदेश पर किया था। कल तक ये मनमोहन और नेहरू के लिए कह रहे थे कि ये उनके जमाने से होता रहा है। आरक्षण को खत्म करने का ये पहला कदम था। सभी लोग जब कूद पड़े, तब पीछे हट गए। हकीकत ये है कि 2 दिन में प्रधानमंत्री ने हार मान ली। अभी आगे और हार मानेंगे।
पीएम मोदी ने 2 दिन में ही मान ली हार.. लेटरल एंट्री रद्द करने पर बोली कांग्रेस
RELATED ARTICLES