More
    HomeHindi NewsEntertainmentकृपया अभी कोई मिलने न आए.. सदमे में हैं सलमान खान, परिवार...

    कृपया अभी कोई मिलने न आए.. सदमे में हैं सलमान खान, परिवार की अपील

    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड स्टार सलमान खान और उनका परिवार बेहद सदमे में है। दरअसल बाबा सिद्दीकी सलमान खान, शाहरुख खान के बेहद करीबियों में गिने जाते थे। सलमान के परिवार से भी बाबा सिद्दीकी का गहरा जुड़ाव था। यही वजह है कि सलमान खान, सोहेल खान सहित परिवार के लोग भी घटना के बाद बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे थे। अब सलमान खान के परिवार ने अपनी करीबियों से अपील की है कि कृपया अभी कोई मिलने न आए। संभवत: सलमान खान इस सदमे से उबरे नहीं हैं और उन्हें अभी इससे बाहर निकलने में कुछ समय लग सकता है।

    जिगरी दोस्त की हत्या से टूटे भाईजान

    मुंबई में शनिवार रात बाबा सिद्दीकी की उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या की गई थी। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी थे। बाबा की हर इफ्तार पार्टी में सलमान खान शामिल होते थे। जिगरी दोस्त की हत्या से सलमान खान बुरी तरह से टूट गए हैं। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, जो सलमान खान का कट्टर दुश्मन है और कई बार जान से मारने की धमकियां दे चुका है। माना जा रहा है कि सलमान से करीबी के कारण बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है। यह बात भी सलमान खान को चुभ रही है। बहरहाल सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और परिवार ने करीबियों और दोस्तों से अपील की है कि अभी कोई भी मुलाकात करने नहीं आए। अभी सलमान सहित पूरे परिवार ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments