More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsगरीबों की सेवा से सुखद अनुभूति.. अपना यह अतीत नहीं भूले हैं...

    गरीबों की सेवा से सुखद अनुभूति.. अपना यह अतीत नहीं भूले हैं सीएम विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले में अपने गृहग्राम बगिया में निजी चैनल के ‘इमर्जिंग जशपुर‘ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने अतीत को भूले नहीं है। पक्का मकान होने पर उन्होंने पुराने मकान को तोड़ा नहीं है, बल्कि उसे संजोकर रखा है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण वह खेल नहीं पाए लेकिन हॉकी, फुटबॉल बहुत खेला है। उन्होंने कहा कि जशपुर में धनुर्विद्या (निशानेबाजी) को प्राथमिकता दी जाएगी।

    खेती में काफी दिलचस्पी है
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनकी खेती में काफी दिलचस्पी है। इस बार हमने समर्थन मूल्य पर 144 लाख मीट्रिक टन धान की ऐतिहासिक खरीदी की है। किसानों को धान के मूल्य की अंतर राशि 917 रूपए प्रति क्विण्टल के मान से शीघ्र दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी को बेहतर बनाने के लिए सिंचाई के साधनों का भरपूर उपयोग किया जाएगा।

    जशपुर के ड्राइवर का एम्स दिल्ली में इलाज कराया
    मुख्यमंत्री ने बताया कि हम सभी को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने प्रयासरत रहेंगे। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक ट्रक ड्राइवर का एम्स दिल्ली में इलाज कराया है। उसके पेट में ट्यूमर था, लेकिन इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर वापस आ गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सहयोग लेकर ज़रूरतमंद लोगों का इलाज ज़्यादा से ज्यादा कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मदद से प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी इलाज कराया गया। आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी गरीबों को मिल रहा है।

    सीबीआई को सौंपी है जांच
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार बनने के एक महीने में ही सीजी पीएससी में भर्ती के शिकायत के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई है। वनोपज का आदिवासी भाइयों को कैसे लाभ मिले, इसके लिए भी उनकी आर्थिक स्थिति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास किया जाएगा। सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर पूरा छत्तीसगढ़ रामललामय हो गया था। इस ऐतिहासिक अवसर पर वे स्वयं शिवरीनारायण जाकर कार्यक्रम से आनलाइन शामिल हुए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments