जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार में आगामी चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि आरजेडी जो करना है करे। जन सुराज की लड़ाई आरजेडी से नहीं है, हमारी लड़ाई एनडीए से है। लोकसभा चुनाव के नतीजों को अगर देखें तो 176 सीटों पर एनडीए आगे है। आरजेडी को कौन पूछ रहा है। लड़ाई हममें और एनडीए में है।”
पीके ने कहा-आरजेडी को कौन पूछ रहा.. हमारी लड़ाई तो सीधे एनडीए से है
RELATED ARTICLES