जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, आज से चुनाव प्रचार का अंतिम दौर शुरू हो रहा है। “हम लोग निकले हैं। 11 तारीख तक बिहार में अलग-अलग जगह जाकर पिछले 3 साल में जो बात बताई है लोगों को वो याद दिलाएंगे और अपील करेंगे कि उसी हिसाब से वोट दीजिए तभी बिहार में सुधार होगा।
3 साल में जो बात बताई, वो याद दिलाएंगे, PK ने कहा-आज से अंतिम दौर शुरू
RELATED ARTICLES