Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsदेश की संपत्ति का बंटवारा चाहते हैं पित्रोदा.. अमित शाह ने कांग्रेस...

देश की संपत्ति का बंटवारा चाहते हैं पित्रोदा.. अमित शाह ने कांग्रेस को भी घेरा

अमेरिका में रह रहे इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बयान दिया कि अमेरिका में विरासत कर की तरह भारत में भी टैक्स लगे। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पित्रोदाा और कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सैम पित्रोदा के बयान के बाद पूरी तरह बेनकाब हो गई है। सबसे पहले घोषणापत्र, फिर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुराना बयान कि हम देश के संसाधन पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का मानते हैं और अब इनके घोषणापत्र बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सैम पित्रोदा का बयान कि संपत्ति के बंटवारे पर विचार होना चाहिए।
कांग्रेस अपना मकसद बताए
जब प्रधानमंत्री मोदी ने यह मुद्दा उठाया तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूरी कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है कि उनका यह मकसद नहीं है लेकिन सैम पित्रोदा के बयान ने इनका मकसद स्पष्ट कर दिया है कि वे देश की जनता की संपत्ति का सर्वे कर उनकी निजी संपत्ति को सरकारी खजाने में डालकर यूपीए के शासनकाल में उन्होंने जो प्राथमिकता तय की थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों और उसमें भी मुसलमानों का है, उनमें बांटना चाहते हैं। मैं मानता हूं कांग्रेस पार्टी या तो अपने घोषणापत्र से इस बात को हटाए या स्वीकारें कि यही उनका मकसद है। शाह ने कहा कि मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि वे इनके महत्वपूर्ण नीति निर्धारण करने वाली टीम के मुखिया सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments