More
    HomeHindi NewsDelhi NewsUPI-ATM से भी निकल जाएगा PF.. बढ़ी लिमिट, जानें कब तक कर...

    UPI-ATM से भी निकल जाएगा PF.. बढ़ी लिमिट, जानें कब तक कर पाएंगे एक्सेज

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट बढ़ गई है जो 1 लाख रुपये से बढक़र 5 लाख रुपये हो गई है। इससे ईपीएफओ के 7.5 करोड़ सदस्यों को आसानी होगी। इससे ऑटो-सेटलमेंट की प्रक्रिया में बहुत तेजी आएगी। 95 प्रतिशत क्लेम 3 दिनों के अंदर अपने आप सेटल हो रहे हैं। ईपीएफओ ने उन कैटेगरी की संख्या भी बढ़ा दी है जिनके लिए एडवांस क्लेम अपने आप सेटल हो सकते हैं। बीमारी, शिक्षा, शादी, घर और अन्य जरूरतों के लिए भी क्लेम अपने आप सेटल हो जाएंगे। सिस्टम में सुधार होने से क्लेम रिजेक्ट होने की दर भी कम हुई है।

    यूपीआई से भी होगा निकासी, जून तक करना होगा इंतजार

    ईपीएफओ जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और एटीआई के माध्यम से प्रोविडेंट फंड (पीएफ) निकालने की सुविधा देगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने योजना को पहले ही मंजूरी दे दी है। सदस्य मई या जून 2025 के अंत तक यूपीआई और एटीएम के माध्यम से अपने फंड तक एक्सेस कर सकेंगे। यह नई प्रणाली सदस्यों के लिए तुरंत अपनी पीएफ बचत तक पहुंचना और भी आसान बना देगी। अन्य सरकारी बचत योजनाओं, जैसे सरकारी कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) और बैंक ग्राहकों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के लिए एक मिसाल कायम करेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments