भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। अब इस टेस्ट मैच को शुरू होने में अब महज दो दिनों का समय बाकी रह गया है और अब टेस्ट मैच की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भारतीय टीम भी जमकर अभ्यास कर रही है, इसी बीच पर्थ टेस्ट मैच की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है और उस तस्वीर को देखकर तमाम भारतीय फैंस के होश उड़ जाएंगे।
बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है पर्थ की पिच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट मैच की पिच की पहली तस्वीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस पिच पर काफी ज्यादा घास छोड़ी गई है। यानी यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा कारगर साबित होगी और बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना बेहद मुश्किल होने वाला है। क्योंकि यह ठीक उसी तरह की पिच है जो पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में थी जहां पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं हुआ था। और चौथे- पांचवें दिन तक तो कहानी पूरी तरह से बदल जाती है और पिच पर रन बनाना भी मुश्किल हो जाता है।
वहीं पर्थ की पिच को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इस पिच पर पहले दिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती दिखाई दे सकती है। लेकिन अगर पर्थ टेस्ट मैच मैं औसत स्कोर की बात की जाए तो यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम लगभग 350 रन बनाती है। यानी इस पिच पर रन तो बनते हैं लेकिन इस पिच पर रन बना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।