More
    HomeHindi NewsDelhi Newsजनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता.. पीएम मोदी-नड्डा ने जीत पर किया...

    जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता.. पीएम मोदी-नड्डा ने जीत पर किया पोस्ट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी 4 इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी गारंटी है। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बीजेपी 4 इंडिया के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है। उन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

    नड्डा बोले-आप-दा मुक्त दिल्ली

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता-जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। आप-दा सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ दी थीं। आज दिल्ली उनके झूठ, छल और प्रपंच से मुक्त होकर प्रगति और प्रतिष्ठा के नए युग में अपनी यात्रा आरंभ कर रही है। यह जनादेश विकसित दिल्ली-विकसित भारत के हमारे संकल्प को साकार स्वरूप प्रदान करेगा। नड्डा ने कहा कि इस प्रचंड विजय के लिए मैं प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों का अभिनंदन करता हूँ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments