श्वेता तिवारी बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम है।वैसे तो श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने भी बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। लेकिन श्वेता की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर श्वेता के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
43 की उम्र में भी श्वेता की ग्लैमरस अंदाज को फैंस निहारते ही रह जाते हैं। वहीँ अब श्वेता का एक और वीडियो वायरल हुआ है।

ब्लैक ड्रेस में श्वेता ने गिराई बिजली
श्वेता तिवारी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में श्वेता ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है जो खूब जच रही है। श्वेता के इस वीडियो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। वहीँ श्वेता तिवारी की तारीफ करते हुए तो कई लोग यह भी कहने लगे कि श्वेता पलक की माँ नहीं बल्कि बहन लगती हैं। तो आइये आपको बताते हैं आखिर इस वीडियो को देखकर क्या बोले फैंस।

https://www.instagram.com/reel/C2OnwMEo-es/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
फैंस के रिएक्शन आये सामने
श्वेता तिवारी के इस वीडियो पर फैंस के कई रिएक्शन सामने आये हैं। एक यूजर ने कहा कि “आप पलक से जायदा सुन्दर हैं” एक अन्य यूजर ने कहा “बेटी से ज्यादा खूबसूरत माँ है ” वहीँ एक और यूजर ने कहा “वह हर रोज हॉट हो रही हैं ” वहीँ हजारो लोगो ने भी तारीफों वाले कमेंट्स किये।