More
    HomeHindi NewsDelhi News21वीं सदी में इस तरह रह रहे लोग.. एम्स पहुंचे राहुल बोले-मजाक...

    21वीं सदी में इस तरह रह रहे लोग.. एम्स पहुंचे राहुल बोले-मजाक बना रखा है

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार शुरू हो गया है तो इसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से जुटी हुई हैं। आप जहां भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है तो बीजेपी भी आप-कांग्रेस को कोस रही है। कांग्रेस भी प्रयास कर रही है कि उसकी वापसी हो। यही वजह है कि अब यहां की कमान खुद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संभाल ली है। इससे पहले उन्होंने नालों को दिखाया था और कहा था कि ये है चमकती हुई दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली। अब वे अचानक एम्स पहुंच गए और यहां के हालातों का जायजा लिया और मरीजों से बात की।

    एम्स के बाहर नरक!

    राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि एम्स के बाहर नरक! देशभर से आए गरीब मरीज और उनके परिवार एम्स के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी। राहुल ने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? राहुल ने कहा कि इन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां लोग बिहार, उत्तर प्रदेश और मणिपुर समेत देश के कई राज्यों से आते हैं, लेकिन कोई सुविधाएं नहीं हैं।

    लहसुन के जाने भाव

    राहुल गांधी बाजार भी पहुंचे और सब्जी खरीद रहे लोगों से बातचीत की। राहुल ने कहा कि लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये है! बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट- कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments