कोलकाता नाइट राइडर्स का पंजाब किंग्स की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान सैम करन ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स की टीम की बात की जाए तो आज जॉनी बेरेस्टो को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात की जाए तो आज चमीरा को भी प्लेइंग इलेवन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शामिल किया है। इसके अलावा और कोई भी बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने नहीं किया है। आज का मुकाबला पंजाब किंग्स की टीम के लिहाज से बेहद जरूरी है। क्योंकि पंजाब की टीम अगर आज के मुकाबले में हार जाती है तो फिर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।