More
    HomeHindi NewsBusinessपेटीएम के शेयरों ने लड़खड़ाते हुए लगाई छलांग,मार्केट खुलते ही चढ़े 10...

    पेटीएम के शेयरों ने लड़खड़ाते हुए लगाई छलांग,मार्केट खुलते ही चढ़े 10 फीसदी

    पेटीएम इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है। आरबीआई के कड़े एक्शन के बाद पेटीएम के शेयर करीब 43 फीसदी से ज्यादा गिर गए थे। लेकिन अब कंपनी के शेयरों ने लड़खड़ाते हुए छलांग लगा दी है। जहां तीन दिनों तक पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयर में लोअर सर्किट लगा था, तो वहीं मंगलवार के बाद बुधवार को भी इसमें 10 फीसदी तक उछाल आया है।

    ऐसा था आज शेयरों का हाल

    बाजार खुलने के साथ ही पेटीएम का शेयर जबरदस्त उछाल भरता हुआ नजर आया और 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर ओपन हुआ, ये रफ्तार कारोबार आगे बढ़ने के साथ भी जारी है। सुबह 9.50 बजे पर Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication Ltd Share 10 फीसदी की छलांग लगाते हुए 496.25 रुपये पर पहुंच गया। वहीँ शेयर के भाव में आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm MCap) भी बढ़कर 31300 करोड़ रुपये घर पहुंच गया. गौरतलब है कि पेटीएम के शेयर बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था.

    कैसा रहा आज का मार्केट ?

    सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की और दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बढ़त के साथ ओपन हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 341.67 अंक या 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 72,527.76 घर, जबकि एनएसई का निफ्टी 112.90 अंक या 0.51 फीसदी की छलांग लगाकर 22,042.30 के स्तर पर खुला, Stock Market खुलने के समय जहां करीब 2008 शेयरों ने हरे निशान पर शुरुआत की, तो वहीं 413 शेयर ऐसे थे जिनमें गिरावट देखने को मिली।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments