More
    HomeHindi Newsझोपडी में रहने वाले पवन ने रचा इतिहास,UPSC में हासिल की कामयाबी

    झोपडी में रहने वाले पवन ने रचा इतिहास,UPSC में हासिल की कामयाबी

    एक टूटी-फूटी झोपडी में रहकर शायद ही कोई अपनी दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम कर पाय,लेकिन उत्तर प्रदेश के पवन कुमार ने इसी झोपडी में रहकर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में कामयाबी हासिल कर इतिहास रच दिया है। पवन की यह सफलता आज न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देशभर के युवाओ को प्रेरित कर रही है।

    कौन है पवन कुमार

    उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के एक साधारण गांव से ताल्लुक रखने वाले कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में AIR 239 रैंक हासिल कर अपना यूपीएससी सपना पूरा कर लिया है।पवन कुमार एक गरीब किसान के बेटे हैं जिनका जीवन बेहद ही संघर्षो में बीता है। लेकिन पवन की जिंदगी में संघर्ष कभी भी उसकी सफलता के लिए बाधा नहीं बन सके।

    सिर्फ आईएएस बनना था सपना

    पवन के पिता मुकेश कुमार चाहते थे कि उन्हें कोई ऐसी नौकरी मिल जाए जिससे उन्हें घर चलाने में मदद मिल सके, लेकिन पवन का एक ही सपना था – एक आईएएस अधिकारी बनना और अपने गांव के लोगों की मदद करना।उनके पिता ने कहा, “वह बचपन से ही आईएएस (अधिकारी) बनना चाहते थे। मैं अक्सर उनसे अंशकालिक नौकरी करने के लिए कहता था। लेकिन वह मुझसे कहते थे कि मैं उन्हें परेशान न करूं। उन्हें पढ़ाई के अलावा कोई शौक नहीं है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments