More
    HomeHindi NewsEntertainmentपवन कल्याण की 'ओजी' का तूफान, बाकी फिल्मों का जानें हाल

    पवन कल्याण की ‘ओजी’ का तूफान, बाकी फिल्मों का जानें हाल

    बीते दिन गुरुवार को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (OG) ने धमाकेदार एंट्री ली और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 70.75 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया। इस ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90.25 करोड़ रुपये हो गया है। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।


    अन्य फिल्मों का हाल

    ‘ओजी’ की आंधी में अन्य फिल्मों की कमाई फीकी पड़ती नजर आई:

    • जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह फिल्म गुरुवार को कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने बीते दिन 3.64 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बुधवार को इसकी कमाई 4.5 करोड़ रुपये थी। एक हफ्ते में फिल्म ने अब तक कुल 73.64 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
    • मिराय: साउथ एक्टर तेजा सज्जा की ‘मिराय’ अब लाखों में सिमटती दिख रही है। 14 दिन पुरानी इस फिल्म ने गुरुवार को मात्र 36 लाख रुपये कमाए, जबकि बुधवार को 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का कुल कलेक्शन 84.41 करोड़ रुपये है।
    • डेमन स्लेयर: जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ ने गुरुवार को 80 लाख रुपये कमाए। इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 65.74 करोड़ रुपये हो चुका है।
    • लोका चैप्टर 1: कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ का प्रदर्शन ठीक रहा। फिल्म ने गुरुवार को 70 लाख रुपये कमाए और 29 दिनों में इसका कुल कलेक्शन 142 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

    कुल मिलाकर, गुरुवार का दिन पूरी तरह से ‘दे कॉल हिम ओजी’ के नाम रहा, जिसने अपनी शानदार ओपनिंग से बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments