Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi Newsकंगाल पाकिस्तान को अब सऊदी अरब से आस.. गिड़गिड़ाए शरीफ तो आ...

कंगाल पाकिस्तान को अब सऊदी अरब से आस.. गिड़गिड़ाए शरीफ तो आ रहे प्रिंस

सऊदी अरब से भारत की दोस्ती परवान चढ़ चुकी है। यही वजह है कि पाकिस्तान को इसका नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को सऊदी अरब से अब भी आस है कि वह उसकी भिखमंगी दूर कर देगा। हाल ही में पीएम शहबाज शरीफ ने सऊदी की यात्रा की थी। इसी दौरान उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिस मोहम्मद बिल सलमान से मदद की गुहार लगाई थी। शायद प्रिंस का दिल भी पसीज गया और वे जल्द ही पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। अगर वे पाकिस्तान आए तो यह 5 साल बाद होगा, जब प्रिंस पाकिस्तान की यात्रा पर होंगे। इससे पहले वे 2019 में इमरान खान की सरकार के समय पाकिस्तान आए थे। 2022 में भी वे पाकिस्तान आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा अचानक रद्द हो गया। अब जब प्रिंस पाकिस्तान आ रहे हैं तो शरीफ को बेहद उम्मीदें हैं कि वे सऊदी खजाने का मुंह खोल देंगे। हालांकि प्रिंस भी भारत की दोस्ती को ध्यान में रखते हुए निवेश का निर्णय लेंगे।

प्रतिनिधिमंडल कर चुका है दौरा

क्राउन प्रिंस के दौरे से पहले ही मार्च में सऊदी अरब का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान का दौरा कर चुका है। अप्रैल में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे। तब उन्होंने पाकिस्तान में निवेश के अवसर तलाश का आग्रह किया था। पाकिस्तान को उम्मीद है कि सऊदी 5 अरब डॉलर का निवेश पाकिस्तान में करेगा। यही वजह है कि शहबाज शरीफ खुद मई में क्राउन प्रिंस की यात्रा को लेकर संजीदा हैं और यात्रा की सभी व्यवस्थाएं खुद संभाल रहे हैं। यही नहीं शहबाज शरीफ ने अपनी सभी विदेशी यात्राएं भी रद्द करने का फैसला किया है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि सऊदी अरब पहले की तरह उनकी कंगाली दूर कर देगा और उसे भुखमरी से बचा लेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments