More
    HomeHindi NewsEntertainmentजोश, जुनून और हिंसक प्यार.. धनुष-कृति की फिल्म 'तेरे इश्क में' का...

    जोश, जुनून और हिंसक प्यार.. धनुष-कृति की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज

    धनुष और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘रांझणा’ जैसी सफल फिल्म के बाद, निर्देशक आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर वापस लौटी है, लेकिन इस बार आशिक का रूप जोश, जुनून और हिंसा से भरा है। टीजर की इंटेंसिटी और ‘रांझणा’ जैसा फील फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिसके चलते एक घंटे में ही इसे दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।


    टीजर में ‘हिंसक प्यार’ का जलजला

    ‘तेरे इश्क में’ का टीजर किसी साधारण लव स्टोरी की बजाय हिंसक और जुनूनी प्रेम कहानी की ओर इशारा करता है।

    • शुरुआत: टीजर की शुरुआत कृति सेनन की हल्दी सेरिमनी से होती है, जिसके समानांतर धनुष को अपने पिता का अंतिम संस्कार करते दिखाया जाता है।
    • इंटेंस डायलॉग: हल्दी के दौरान धनुष कृति के पास आकर कहता है, “अपने बाप को जलाने गया था बनारस, सोचा तेरे लिए गंगाजल लेता आऊं। नई जिंदगी शुरू कर रही है। पुराने पाप तो धो ले।” यह कहकर वह गंगाजल कृति पर उड़ेल देता है।
    • अंतिम आशीर्वाद: टीजर का सबसे दमदार पल अंत में आता है, जब धनुष कृति को यह “आशीर्वाद” देते हैं: “शंकर करे कि तेरे भी बेटा हो। तुझे भी पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं।

    फ्लैशबैक और जुनून

    टीजर में फ्लैशबैक के जरिए दिखाया गया है कि धनुष का किरदार अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वह जुनून और हिंसा से भरा हुआ है, जो अपने प्यार का हर जगह पीछा करता है। एक सीन में उन्हें गुंडों को कौड़े मारते और दूसरे सीन में कृति को रोते हुए शराब पीते दिखाया गया है। यह इंटेंसिटी इस बात की पुष्टि करती है कि फिल्म एक डार्क और नॉन-टिपिकल लव स्टोरी होगी।

    आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, आनंद एल राय तथा हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभु देवा भी नजर आएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments