More
    HomeHindi Newsमहाकुंभ पर यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि.. प्रयागराज जंक्शन पर लगेंगे 298 सीसीटीवी...

    महाकुंभ पर यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि.. प्रयागराज जंक्शन पर लगेंगे 298 सीसीटीवी कैमरे

    उप्र में प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही रेलवे ने भी बड़ी तैयारी कर ली है। 1200 ट्रेनें चलाने के साथ ही सुरक्षा को मजबूत बनाने की कवायद भी की जा रही है। प्रयागराज जंक्शन पर ही 298 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि महाकुंभ पर यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी वजह से रेलवे की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जा रहे हैं।

    अन्य स्टेशनों पर भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

    अभी प्रयागराज जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कुल संख्या 151 है। यहां 147 कैमरे और लगाए जाएंगे। महाकुंभ तक इनकी कुल संख्या 298 हो जाएगी। नैनी स्टेशन में भी 31 से बढ़ाकर 39 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रयागराज छिवकी पर 31 कैमरे अभी लगे हैं। यहां 92 कैमरे और लगाए जाने के बाद कुल संख्या 123 हो जाएगी। सूबेदारगंज स्टेशन में मौजूदा समय में 27 कैमरे लगे हैं, 13 कैमरे और लगाने के बाद यहां महाकुंभ के पूर्व कुल 40 सीसीटीवी कैमरे हो जाएंगे। इससे इन स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर रेलवे की नजर रहेगी। व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिहाज से ये बेहद जरूरी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments