More
    HomeHindi NewsEntertainmentशेफाली की अस्थियों को सीने से लगाकर रोए पराग त्यागी, समंदर में...

    शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाकर रोए पराग त्यागी, समंदर में किया विसर्जित

    ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे पूरा एंटरटेनमेंट जगत सदमे में है। कार्डियक अरेस्ट को उनकी मौत का कारण बताया जा रहा है। उनकी मौत का सदमा उनके पति, एक्टर पराग त्यागी को बुरी तरह तोड़ गया है।शेफाली का अंतिम संस्कार किया गया और आज पराग त्यागी ने परिवार के साथ उनकी अस्थियों को समंदर में विसर्जित किया।

    अस्थि विसर्जन के दौरान पराग त्यागी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जो बेहद भावुक कर देने वाले हैं। इन वीडियो में पराग अपनी पत्नी की अस्थियों को एक कलश में सीने से लगाए हुए फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे उनके ससुर भी दिखाई दे रहे हैं, जो इस दुख की घड़ी में काफी टूट चुके हैं। पराग का अपनी ‘परी’ को ऐसे अंतिम विदाई देना, हर देखने वाले की आंखों में आंसू ला रहा है। उन्होंने अस्थियों को ऐसे पकड़ रखा था, मानो अपनी पत्नी को गले लगाया हुआ हो।

    शेफाली का अचानक चले जाना, उनके चाहने वालों और खास तौर पर उनके पति पराग के लिए एक गहरा सदमा है। पराग और शेफाली की लव स्टोरी भी काफी प्रेरणादायक थी, जहां वे दोस्त से प्रेमी और फिर पति-पत्नी बने। ‘नच बलिए 7’ में उनकी केमिस्ट्री और प्यार साफ देखा गया था।

    शेफाली की मौत के बाद से ही पराग बेहद गमगीन हैं। उन्होंने अंतिम संस्कार के बाद पैपराजी से हाथ जोड़कर अपील भी की थी कि इस दुखद घड़ी को ‘मजाक या ड्रामा’ न बनाया जाए। यह दुखद घटना उस समय हुई है जब शेफाली मां बनने की तैयारी कर रही थीं और उन्होंने बच्चा गोद लेने की अपनी इच्छा भी जाहिर की थी। उनकी आकस्मिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments