More
    HomeHindi NewsEntertainmentसलवार पहनकर ऐसी सजी पलक तिवारी,वीडियो ने जीत लिया फैंस का दिल

    सलवार पहनकर ऐसी सजी पलक तिवारी,वीडियो ने जीत लिया फैंस का दिल

    बॉलीवुड में अपने हमेशा अपने बोल्ड और हॉट अवतार से फैंस के दिलो में आग लगाने वाली पलक तिवारी ने जब सलवार सूट पहना तो लोग उन्हें देखते ही रह गए।

    जी हाँ बी टाउन की हसीना पलक तिवारी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पलक तिवारी के सिंपल लुक की दीवानगी फैंस के दिलो में साफ़ देखने को मिली है।

    सिंपल सूट,कानो में झुमके

    पलक तिवारी इस वीडियो में बेहद सिंपल लुक में नजर आई। पलक ने बेहद खूबसूरत सूट पहना हुआ है। इसके अलावा उन्होंने सूट मैचिंग झुमके भी पहने हुए हैं। ये झुमके पलक के इस लुक को और भी दिलकश बना रहे हैं। पलक ने अपने इस नए अंदाज में पैपराजियो को जमकर पोज दिए। वहीँ टॉप टू टो पलक कमाल की लगी।

    https://www.instagram.com/reel/C2PRmwaLvdg/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

    फैंस के आये रिएक्शन

    पलक तिवारी के इस वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। पलक के इस सिम्पल लुक की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा कि”यही है नवाब खानदान की बहु बनने लायक” एक और यूजर ने कहा “सिंपल एंड डीसेंट ड्रेस ” इसके अलावा कई यूजर्स ने पलक के इस अंदाज की तारीफ की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments