More
    HomeHindi Newsइंडिया की B टीम को भी नहीं हरा सकती पाकिस्तान की टीम,...

    इंडिया की B टीम को भी नहीं हरा सकती पाकिस्तान की टीम, पूर्व दिग्गज का चौकाने वाला बयान

    भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच रविवार को खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की टीम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

    इंडिया की बी टीम को भी नहीं हरा सकती पाकिस्तान की टीम: सुनील गावस्कर

    गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा, “ मुझे लगता है इंडिया की बी टीम भी इस पाकिस्तान टीम को हरा सकती है। सी टीम, मैं पक्का नहीं कह सकता। लेकिन पाकिस्तान अपनी मौजूदा फॉर्म में बी टीम को बहुत-बहुत मुश्किल से हरा पाएगी।”

    गावस्कर ने आगे कहा, “ मेरे हिसाब से बेंच स्ट्रेंथ की कमी चौंकाने वाली है। पाकिस्तान के पास हमेशा स्वभाविक टैलेंट रहा है। स्वाभाविक से अर्थ में कि वे हमेशा तकनीकी रूप से सही नहीं रहे होंगे, लेकिन उनके पास बल्ले और गेंद की सहज समझ थी। उदाहरण के लिए, इंजमाम-उल-हक को देखें। यदि आप उनके स्टांस को देखें, तो आप किसी युवा बल्लेबाज को ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे, लेकिन उनका स्वभाव बहुत अच्छा था। इस तरह के स्वभाव के साथ, उन्होंने किसी भी तकनीकी कमी को पूरा किया।”

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments