आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी भी घोषित नहीं किया गया है। और 29 तारीख को चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी मीटिंग होने वाली है, और इस मीटिंग में यह फैसला होगा कि यह चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या फिर हाइब्रिड मॉडल में होगी। क्योंकि अभी तक हाइब्रिड मॉडल को लेकर ही संशय बना हुआ है।
इस वजह से पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
आपको बता दे हाल ही में इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के बाद जिस तरह के हालात नज़र आ रहे हैं उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान में होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। क्योंकि श्रीलंका ए की टीम जो इस वक्त पाकिस्तान में खेल रही थी उसने भी आगे के मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया है। और टीम वापस श्रीलंका आ गई है। और अब इसका चैंपियंस ट्रॉफी पर भी दिख सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि “यह आईसीसी बोर्ड की वर्चुअल बैठक से एक दिन पहले हुआ है, जो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर फैसला करेगी। ऐसे में इस मामले को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। कुछ और प्रतिभागी देशों के सुरक्षा संबंधी चिंता व्यक्त किए जाने के कारण, इस आयोजन को पाकिस्तान से बाहर ले जाने का खतरा मंडरा रहा है। बढ़ते दबाव के कारण पीसीबी अब इसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने पर सहमति जता सकती है।
आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित होगी ऐसी बड़ी-बड़ी बातें पाकिस्तान से लगातार हो रही है। लेकिन हालात पाकिस्तान के पूरी तरह से खराब दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल ही सबसे बेहतरीन तरीका दिखाई दे रहा है जिसमें चैंपियन ट्रॉफी पूरी हो सके।