चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि चैंपियंस ट्रॉफी जिसका आयोजन पाकिस्तान में होना है उसमें भारत की टीम ने जाने से मना कर दिया है। भारतीय सरकार ने बीसीसीआई को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। और अब सवाल यह उठ रहा है की चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में होगी या फिर किसी और देश में होगी अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। लेकिन एक बड़ा अपडेट जरूर चैंपियन ट्रॉफी को लेकर सामने आया है।
अगर पाकिस्तान करता है चैंपियंस ट्रॉफी से पुल आउट तो भारत में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जो अपडेट सामने आया है, उसमें यह कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पुल आउट कर लेता है हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो फिर फरवरी में भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है बीसीसीआई इसकी भी प्लानिंग कर रहा है। क्योंकि पाकिस्तान से लगातार इस तरह की धमकियां आ रही है कि अगर भारत नहीं आता है तो हम हाइब्रिड मॉडल पर तैयार नहीं होंगे। और अगर आईसीसी हमसे होस्टिंग राइट्स छीनता है तो हम पुल आउट कर लेंगे, इस स्थिति में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारत में हो सकता है।
अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर किस तरह की अपडेट सामने आती है और किस तरह के फैसले सामने आते हैं। क्योंकि अभी तक यह तो तय हो गया है कि भारत चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा है। वहां पाकिस्तान भी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं हो रहा है ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल बुरी तरह से फंस चुका है।