भीख का कटोरा लेकर घूम रहा पाकिस्तान अब स्वदेशी फाइटर जेट बनाने के प्रयास में जुट गया है। यह फाइटर जेट चीन के जीएफ-17 की नकल बताई जा रही है। पाकिस्तान का नया लड़ाकू विमान सिंगल इंजन का होगा। पाकिस्तान के इस फाइटर प्रोग्राम के डिजाइन वर्तमान में उसके पास मौजूद जेफ-17 लड़ाकू विमान से लिया गया मालूम पड़ता है। यानी यह माना जाए कि यह चीनी विमान की नकल ही है। दरअसल पाकिस्तान स्वदेशी फाइटर जेट का निर्माण करना चाहता है। ऐसे में वह चीन के इस विमान की नकल उतार रहा है। पाकिस्तान का हथियार कार्यक्रम चीन पर ज्यादा निर्भर है। पाकिस्तान इसे कम करना चाहता है। लेकिन इसके लिए भी उसे नकल की जरूरत पड़ रही है।
भारत से मुकाबला करने का कुत्सित प्रयास
दरअसल पाकिस्तान की स्थिति घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने जैसी है और महत्वाकांक्षा भारत से बराबरी करने की है। जिस तरह भारत स्वदेशी रक्षा उत्पादन में आगे बढ़ रहा है, पाकिस्तान का प्रयास भी वैसा ही है। इसलिए वह दो इंजन वाले लड़ाकू विमान को बनाने की प्लानिंग कर रहा है, जो कि 2035 तक का लक्ष्य रखा गया है। पाकिस्तान स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के फाइटर विकसित करने की योजना बना रहा है।
ना अनुभव, ना संसाधन
पाकिस्तान के पास ना तो फाइटर जेट बनाने का अनुभव है और ना ही संसाधन हैं। ऐसे में उसके सामने एक ही उपाय है कि वह चीन के जीएफ-17 फाइटर जेट की नकल उतारे और उसे अपना बनाकर पेश करें। ऐसे में चीन की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि वह हथियारों की आपूर्ति करता है। अगर पाकिस्तान ने नकल कर ली तो चीन को नुकसान होना तय है।