पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे, उसके लिए हम जान भी दे देंगे। यह बयान कुछ वर्षों पहले गृहमंत्री अमित शाह का था। उन्होंने सदन में यह बात पुरजोर तरीके से कही थी। इसके बाद से पाकिस्तान डरा-सहमा है। पाकिस्तान की सरकार को भारत के पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत के कब्जे का खौफ सताने लगा है। पाकिस्तान की सरकार कश्मीर के पास स्वात घाटी में बने एयरपोर्ट को सैदू शरीफ सैन्य अड्डा बनाने में जुट गई है। सेटेलाइट तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है कि सेना ने फाइटर जेट को रखने के लिए मजबूत शेल्टर बना रही है और रनवे का विस्तार करने में जुट गई है। इससे यह एयरबेस ट्रांसपोर्ट प्लेन से लेकर फाइटर जेट तक के लिए काफी आसान हो जाएगा। कश्मीर के दूसरी तरफ स्थित सैदू शरीफ एयरबेस के अपग्रेड हो जाने के बाद पाकिस्तानी वायुसेना आसानी से एलओसी तक आसानी से पहुंच जाएगी और हमले या बचाव करने में सक्षम हो जाएगी।
भारत के लिए खतरा
सैदू शरीफ एयरबेस की मदद से पाकिस्तानी वायुसेना भारत की सीमा पर तेजी से हवाई हमले करने में सक्षम हो जाएगी। स्वात की खूबसूरत घाटी में मौजूद नागरिक हवाई अड्डा अब पाकिस्तानी वायुसेना का नया ठिकाना बन रहा है। हवाई ठिकाने पर अब एयरफील्ड को 910 मीटर तक बढ़ाया जा रहा है और इससे यहां पर पाकिस्तानी वायुसेना आसानी से बड़े पैमाने पर अपने जंगी विमानों को तैनात कर सकेगी। सी-130 ट्रांसपोर्ट प्लेन और सभी तरह के फाइटर जेट के साथ ही पाकिस्तान के पास एफ-16, जेएफ-17 और जे-10 सी फाइटर जेट हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान का यह एयरबेस श्रीनगर से मात्र 230 किमी दूर है। ऐसे में भारत के खिलाफ एलओसी के अग्रिम मोर्चे पर ताकत बढ़ जाएगी।