पाकिस्तान और इंग्लैंड के टीम के बीच मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जारी है और पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सेशन तक 1 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक नाबाद 94 और शान मसूद 130 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मुल्तान में फ्लैट पिच देखकर भड़का इंग्लैंड का पूर्व कप्तान
मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन पिच इतनी फ्लैट दिखाई दे रही है कि गेंदबाज परेशान होते नजर आ रहे हैं और पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं और अब इस फ्लैट पिच को देखकर इंग्लैंड की टीम के दो पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और माइकल वान ने तो ट्वीट में अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी है
केविन पीटरसन ने तो ट्वीट में मुल्तान टेस्ट मैच की पिच को गेंदबाजों का कब्रिस्तान तक कह दिया है। तो वहीं माइकल वॉन ने भी अपनी नाराजगी ट्वीट के माध्यम से जाहिर की है।