Wednesday, September 11, 2024
More
    HomeHindi Newsपाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर की एयर स्ट्राइक.. टीटीपी के 9 आतंकियों को...

    पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर की एयर स्ट्राइक.. टीटीपी के 9 आतंकियों को मारने का दावा

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगातार तनातनी बढ़ रही है। तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पाकिस्तान के हुक्मरानों को लग रहा था कि वे उसे उंगलियों पर नचाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। खबर है कि पाकिस्तान की सेना ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर कार्रवाई की है, जिसमें 9 आतंकी मारे गए हैं। हालांकि पाकिस्तान या अफगानिस्तान की ओर से इस हमले की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि मार्च में खैबर पख्तूनख्वा में चीनी इंजीनियरों पर हमला हुआ था। पाकिस्तान का कहना है कि इसकी साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी। इसके बाद ही एयर स्ट्राइक हुई है। हालांकि तालिबान ने इस तरह की साजिश रचने से इंकार किया था। पाकिस्तान इससे पहले भी अफगानिस्तान पर हमले कर चुका है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के लोगों को जबरन देश निकाला दिए जाने से भी तालिबान नाराज है।

    5 के मरने और 7 के घायल होने का दावा

    एक एयर स्ट्राइक 10 मई को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में की गई, जो ड्रोन के जरिए हुई है। दावा है कि इसमें 5 आतंकी मारे गए। ये पाकिस्तान में घुसने का प्रयास कर रहे थे। 7 के घायल होने की बात भी कही गई है। वहीं पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा के पास भी टीटीपी को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें 4 आतंकियों के मारे जाने की अपुष्ट खबर है। इस हमले पर टीटीपी ने अपनी एक टीम भेजी है। इससे पहले मार्च में भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में हवाई हमला किया था। इस हमले में 8 लोगों की मौत हुई थी। इस पर सत्ताधारी तालिबान ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों में तनातनी का माहौल है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments