Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsपाकिस्तान ने पीओके को बताया विदेशी क्षेत्र.. आवाम बोली-क्या भारत को कर...

पाकिस्तान ने पीओके को बताया विदेशी क्षेत्र.. आवाम बोली-क्या भारत को कर रहे सपोर्ट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का हाल ही में एक बयान आया है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान ने 1999 में भारत के साथ किया गया समझौता तोड़ दिया था। अब पाकिस्तान सरकार ने भी माना है कि पीओके विदेशी जमीन है। ऐसे में भारत का यह दावा सटीक बैठ रहा है कि पीओके उसका हिस्सा है। दरअसल इस्लाबाद हाईकोर्ट में सरकार की ओर से पेश वकील ने दावा किया कि पीओके एक विदेशी क्षेत्र है। इस सीधा सा मतलब है कि कश्मीर स्वतंत्र नहीं बल्कि किसी और देश का हिस्सा है। पाकिस्तान ने उस पर जबरन कब्जा किया हुआ है। अब पाकिस्तान के लोग ही सरकार की ओर से पेश इस दलील पर सरकार को कोस रहे हैं।

फिर पाकिस्तानी रेंजर्स वहां क्या कर रहे?

पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने हाईकोर्ट में सरकार के इस बयान पर हैरानी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान आजाद जम्मू कश्मीर (पीओके) को लेकर बहुत नकारात्मक तथ्य पेश कर रहा है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एजेके को विदेशी क्षेत्र बताया गया है। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में वहां पाकिस्तानी रेंजर्स क्या कर रहे हैं? उन्हें किसकी अनुमति से वहां भेजा गया है। पीओके को विदेशी क्षेत्र बताकर पाकिस्तान सरकार ने खुद अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली है। एक यूजर्स का कहना है कि ऐसे में तो यह खुलेआम भारत को सपोर्ट करना है।

पीओके में भारत के लिए दीवानगी

पीओके और खास तौर पर बलूचिस्तान में भारत के प्रति दीवानगी है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बलूचिस्तान के लोग नारे लगा रहे हैं कि अमित शाह आप आगे बढ़ो और पीओके को भारत का हिस्सा बनाओ। कुछ लोग भारत के झंडे और भाजपा के झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमित शाह कई मौकों पर कह चुके हैं कि पीओके भारत का हिस्सा था, है और रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments