More
    HomeHindi Newsहमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है.. पीएम बोले-नफरत खत्म करने का...

    हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है.. पीएम बोले-नफरत खत्म करने का लें संकल्प

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 117वें एपिसोड में महाकुंभ पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। जब हम कुंभ में भाग लें तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें। कुंभ आयोजन में पहली बार एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। एआई चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में आसानी से उपलब्ध होगी। पीएम ने कहा कि कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है। श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, आवास और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी।

    डिजिटल खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर कहा कि महाकुंभ के दौरान अगर कोई अपने परिजनों से बिछड़ जाता है तो ये कैमरे उसे ढूंढने में मदद करेंगे। श्रद्धालुओं को डिजिटल खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी। डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे। यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी पूरी मदद करेगा। पूरे मेला क्षेत्र को एआई संचालित कैमरों से लैस किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments