इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोे0 पंवार ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बताया कि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं खेलकूद में अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो रहे हैं। इस अवसर पर खेल प्रभारी डॉ० हीरा सिंह ने खेल विभाग की उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शतरंज, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।


