More
    HomeHindi Newsप्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष का वार.. ध्यान नहीं फोटोशूट चल रहा

    प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष का वार.. ध्यान नहीं फोटोशूट चल रहा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं। यहीं पर स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। मोदी कल शाम से 45 घंटे की ध्यान साधना में लीन हो गए हैं। लेकिन विपक्ष इस पर हमलावर है। कांग्रेस पहले ही शिकायत करने की बात कह चुकी है तो सीएम ममता बनर्जी को भी इस पर ऐतराज है। पीएम मोदी के ध्यान की भगवान फोटो सामने आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजनीति और धर्म को एक साथ नहीं लाना चाहिए। धार्मिक भावनाओं को चुनाव से जोडऩा गलत है। वे कन्याकुमारी जाकर नाटक कर रहे हैं। इस दिखावे से देश को ही नुकसान होगा। अगर पूजा करना है तो घर में कर लें।

    फोटोशूट खत्म हो जाएगा तो लौट जाएंगे

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट का चोट देने का काम करें। पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है। फोटोशूट खत्म हो जाएगा उसके बाद वे वापस आ जाएंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments